SpiceJet Stock Price: एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में 19 दिसंबर को दिन में 10 प्रतिशत तक की बंपर तेजी आई और कीमत 61.99 रुपये के हाई को छू गई। इसकी वजह रही स्पाइसजेट और एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली (Lessor) जेनेसिस के बीच 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के विवाद का निपटारा होना। बाद में तेजी 9 प्रतिशत पर सिमट गई। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा है कि सेटलमेंट के तहत जेनेसिस 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर स्पाइसजेट के 40 लाख डॉलर के शेयर खरीदेगी।
