Get App

SpiceJet का शेयर 9% भागा, जेनेसिस के साथ 1.6 करोड़ डॉलर का विवाद सुलझने से बंपर खरीद

SpiceJet Share Price: इससे पहले स्पाइसजेट होराइजन एविएशन, इंजन लीज फाइनेंस कॉरपोरेशन, एयरकैसल, विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी, शैनन इंजन सपोर्ट लिमिटेड, एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा समेत अन्य लेसर्स के साथ भी विवादों को सुलझा चुकी है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 29.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 4:01 PM
SpiceJet का शेयर 9% भागा, जेनेसिस के साथ 1.6 करोड़ डॉलर का विवाद सुलझने से बंपर खरीद
SpiceJet का मार्केट कैप 7700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

SpiceJet Stock Price: एयरलाइन स्पाइसजेट के शेयरों में 19 दिसंबर को दिन में 10 प्रतिशत तक की बंपर तेजी आई और कीमत 61.99 रुपये के हाई को छू गई। इसकी वजह रही स्पाइसजेट और एयरक्राफ्ट लीज पर देने वाली (Lessor) जेनेसिस के बीच 1.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक के विवाद का निपटारा होना। बाद में तेजी 9 प्रतिशत पर सिमट गई। स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा है कि सेटलमेंट के तहत जेनेसिस 100 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर स्पाइसजेट के 40 लाख डॉलर के शेयर खरीदेगी।

इसके अलावा स्पाइसजेट, जेनेसिस को 60 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान भी करेगी। वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रही स्पाइसजेट ने हाल ही में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाए थे। वह लेसर्स और अन्य एंटिटीज के साथ विभिन्न विवादों का निपटारा कर रही है।

6 महीनों में SpiceJet का शेयर 14 प्रतिशत चढ़ा

कारोबार बंद होने पर शेयर 9 प्रतिशत बढ़त के साथ 61.33 रुपये पर सेटल हुआ। स्पाइसजेट का मार्केट कैप 7800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर पिछले 6 महीनों में 14 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 6 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 29.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें