Get App

Spotlight Stocks : दीपक नाइट्रेट ओर ONGC में रहेगा एक्शन, ALKEM LAB और HDFC लाइफ कराएंगे जोरदार कमाई

Big Stocks : अनुज ने कहा कि दीपक नाइट्रेट के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। तिमाही और सालाना आधार पर रिकवरी दिखी है। फेनोलिक सेगमेंट में ग्रोथ से रिकवरी आई है। भारती एयरटेल के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में उम्मीद के मुताबिक तिमाही आधार पर 2.4 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। ALKEM LAB में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। स्टॉक में लगातार तीसरे महीने तेजी का मूड है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2024 पर 1:42 PM
Spotlight Stocks : दीपक नाइट्रेट ओर ONGC में रहेगा एक्शन, ALKEM LAB और HDFC लाइफ कराएंगे जोरदार कमाई
Spotlight Stocks : अनुज का कहना है कि ALKEM LAB में अच्छा मोमेंटम दिख रहा है। स्टॉक में लगातार तीसरे महीने तेजी का मूड है। कल करीब 7 गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था

Big Stocks : कल की जोरदार गिरावट के बाद बाजार में आज रिकवरी देखने को मिल रही है। 175 अंकों से ज्यादा की रिकवरी के साथ निफ्टी 24200 के पार दिख रहा है। लेकिन बैंक निफ्टी ऊपर से 500 अंक फिसला है। हालांकि यह 50,000 को होल्ड कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा तेजी। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX भी 11 फीसदी से ज्यादा फिसला है। बांग्लादेश में तख्ता पलट से चुनिंदा भारतीय कंपनियों पर असर देखने को भी मिला है। ऐसे में आज अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि दीपक नाइट्रेट, ONGC,भारती एयरटेल में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, ALKEM LAB और HDFC LIFE अच्छे मोमेंटम में हैं। आगे इनमें और तेजी आ सकती है। आइए इन शेयरों पर डालें एक नजर-

फोकस में दीपक नाइट्रेट (ग्रीन सिगनल)

अनुज ने कहा कि दीपक नाइट्रेट के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। तिमाही और सालाना आधार पर रिकवरी दिखी है। फेनोलिक सेगमेंट में ग्रोथ से रिकवरी आई है। कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 2167 करोड़ रुपए पर और EBITDA 47 फीसदी बढ़कर 309 करोड़ रुपए पर रहा है। OPM 11.9 फीसदी से बढ़कर 14.2 फीसदी पर और मुनाफा 35 फीसदी बढ़कर 202 करोड़ रुपए पर रहा है। फेनोलिक्स में EBIT 137 फीसदी बढ़कर 207 करोड़ रुपए पर रहा है। एडवांस इंटरमीडिएट्स में EBIT 42 फीसदी घटकर 66 करोड़ रुपए रहा है।

ONGC पर फोकस (रेड सिगनल)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें