Big Stocks : कल की जोरदार गिरावट के बाद बाजार में आज रिकवरी देखने को मिल रही है। 175 अंकों से ज्यादा की रिकवरी के साथ निफ्टी 24200 के पार दिख रहा है। लेकिन बैंक निफ्टी ऊपर से 500 अंक फिसला है। हालांकि यह 50,000 को होल्ड कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे ज्यादा तेजी। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX भी 11 फीसदी से ज्यादा फिसला है। बांग्लादेश में तख्ता पलट से चुनिंदा भारतीय कंपनियों पर असर देखने को भी मिला है। ऐसे में आज अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि दीपक नाइट्रेट, ONGC,भारती एयरटेल में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, ALKEM LAB और HDFC LIFE अच्छे मोमेंटम में हैं। आगे इनमें और तेजी आ सकती है। आइए इन शेयरों पर डालें एक नजर-
