Steel Stocks: स्टील कंपनियों के शेयरों में आज 19 मार्च को तगड़ी तेजी देखी गई। टाटा स्टील (Tata Steel), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और सेल (SAIL) कई स्टील कंपनियों के शेयर 4 फीसदी तक उछल गए। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने स्टील उत्पादों पर अस्थायी 12% सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है। इसके चलते निफ्टी मेटल इंडेक्स आज शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी तक उछल गया।