Get App

तो इसलिए गिर रहा शेयर बाजार! सितंबर तिमाही में 143 कंपनियों को हुआ शुद्ध घाटा, वोडाफोन को सबसे बड़ा नुकसान

शेयर बाजार में हालिया गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह सितंबर तिमाही के दौरान कंपनियों का खराब प्रदर्शन रहा। ACE इक्विटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही के दौरान लगभग 143 कंपनियां घाटे में रहीं। इनमें इंटरग्लोब एविएशन से लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सहित कई दिग्गज नाम शामिल हैं। इन कंपनियों को कुल घाटा करीब 20,160 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 20, 2024 पर 11:00 AM
तो इसलिए गिर रहा शेयर बाजार! सितंबर तिमाही में 143 कंपनियों को हुआ शुद्ध घाटा, वोडाफोन को सबसे बड़ा नुकसान
लिस्टेड कंपनियों में वोडाफोन आइडिया ने 7,176 करोड़ का का सबसे बड़ा घाटा दर्ज किया

शेयर बाजार में हालिया गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह सितंबर तिमाही के दौरान कंपनियों का खराब प्रदर्शन रहा। ACE इक्विटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही के दौरान लगभग 143 कंपनियां घाटे में रहीं। इनमें इंटरग्लोब एविएशन से लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सहित कई दिग्गज नाम शामिल हैं। इन कंपनियों को कुल घाटा करीब 20,160 करोड़ रुपये रहा। इसके मुकाबले जून तिमाही के दौरान 129 कंपनियां शुद्ध घाटे में रही थीं और इन्हें कुल 15,030 करोड़ का घाटा हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में इन कंपनियों का कुल घाटा ₹35,200 करोड़ रहा।

दिलचस्प बात यह है कि दूसरी तिमाही में घाटा दर्ज करने वाली इन कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यू करीब ₹11 लाख करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर 2021 से हर तिमाही में औसतन लगभग 145 कंपनियों ने घाटा दर्ज किया है। ACE इक्विटी ने बताया कि उसने अपनी रिपोर्ट में सिर्फ उन्हीं कंपनियों का शामिल किया है, जिनका मार्केट कैप 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है और जिनकी तिमाही रेवेन्यू कम से कम 100 करोड़ रुपेहै।

इंडिगो एयरलाइन चलाने वाली कंपनी, इंटरग्लोब एविएशन 2 साल में पहली बार घाटे में चली गई। महंगाई के दबाव और कई विमानों के बेड़े में खड़े रहने के लिए एयरलाइन का EBITDA भी बाजार के अनुमानों से कम रहा। वहीं हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, सम्मान कैपिटल ने 20 साल में पहली बार सितंबर तिमाही में घाटा दर्ज किया।

सितंबर तिमाही में घाटा दर्ज करने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में UPL, पूनावाला फिनकॉर्प, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, चेन्नई पेट्रोलियम, इंडिया सीमेंट्स आदि शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें