शेयर बाजार में हालिया गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह सितंबर तिमाही के दौरान कंपनियों का खराब प्रदर्शन रहा। ACE इक्विटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर तिमाही के दौरान लगभग 143 कंपनियां घाटे में रहीं। इनमें इंटरग्लोब एविएशन से लेकर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन सहित कई दिग्गज नाम शामिल हैं। इन कंपनियों को कुल घाटा करीब 20,160 करोड़ रुपये रहा। इसके मुकाबले जून तिमाही के दौरान 129 कंपनियां शुद्ध घाटे में रही थीं और इन्हें कुल 15,030 करोड़ का घाटा हुआ था। मौजूदा वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में इन कंपनियों का कुल घाटा ₹35,200 करोड़ रहा।
