Get App

Stock Market : कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी, छोटे- मझोले शेयरों में तेजी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market news: आज PSU बैंक और रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी है। ये दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है। साथ ही मेटल, फार्मा और कैपिटल मार्केट शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। लेकिन IT, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर दबाव देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 11:27 AM
Stock Market : कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी, छोटे- मझोले शेयरों में तेजी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Market cues:विजयकुमार ने कहा कि ऑटो सेक्टर में लगातार अच्छा रुझान बना है। ऑटोमोबाइल, खास तौर से छोटी कारों की मांग उम्मीद से भी अच्छी रही है,जिससे ऑटो शेयरों में तेजी बनी रहने की उम्मीद है

Market today : कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 100 अंक सुधरकर 25750 के करीब कारोबार कर रहा है। M&M, SBI, SHRIRAM FINANCE और ONGC जैसे शेयरों ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी 250 अंकों की बढ़त नजर आ रही है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। अनुमान के मुताबिक नतीजों के दम पर गोदरेज कंज्यूमर जोर से भागा है। ये शेयर 5 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही रिजल्ट के बाद BPCL और फीनिक्स मिल्स में मजबूती दिख रही है। उधर LIC हाउसिंग, सिंजीन में भी तेजी है। यूनियन बैंक और HPCL में भी रौनक है।

आज PSU बैंक और रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी है। ये दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहे है। साथ ही मेटल, फार्मा और कैपिटल मार्केट शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। लेकिन IT, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर दबाव देखने को मिल रहा है।

11 बजे के आसपास सेंसेक्स 29.40 अंक या 0.04 फीसदी बढ़कर 83,968.11 पर और निफ्टी 25.25 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 25,747.35 पर दिख रहा था। लगभग 2005 शेयरों में तेजी आई थी, 1585 शेयरों में गिरावट नजर आ रही थी और 191 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

नतीजों का असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें