Market today : कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रिकवरी का मूड नजर आ रहा है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 100 अंक सुधरकर 25750 के करीब कारोबार कर रहा है। M&M, SBI, SHRIRAM FINANCE और ONGC जैसे शेयरों ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी में भी 250 अंकों की बढ़त नजर आ रही है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। अनुमान के मुताबिक नतीजों के दम पर गोदरेज कंज्यूमर जोर से भागा है। ये शेयर 5 फीसदी चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल है। साथ ही रिजल्ट के बाद BPCL और फीनिक्स मिल्स में मजबूती दिख रही है। उधर LIC हाउसिंग, सिंजीन में भी तेजी है। यूनियन बैंक और HPCL में भी रौनक है।
