Get App

'Amrit Kaal' है स्टॉक मार्केट के लिए अगले पांच साल, Madhusudan Kela ने इन शेयरों पर लगाया दांव

Amrit Kaal for Stock Market: स्टॉक मार्केट के लिए अगले पांच साल अमृत काल (Amrit Kaal) हैं। ऐसा दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला का मानना है। उन्होंने कहा कि मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया तो ऐसे में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं। हालांकि अभी यह कुछ समय के लिए कंसालिडेटेड फेज में रहेगा। जानिए अमृत काल में उन्होंने किन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 04, 2023 पर 2:16 PM
'Amrit Kaal' है स्टॉक मार्केट के लिए अगले पांच साल, Madhusudan Kela ने इन शेयरों पर लगाया दांव
Amrit Kaal for Stock Market: दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने सावधान किया कि मार्केट में मौजूदा माहौल एक बुफे की तरह है जो भी खाना हो खाओ लेकिन ज्यादा मत खाओ।

Amrit Kaal for Stock Market: स्टॉक मार्केट के लिए अगले पांच साल अमृत काल (Amrit Kaal) हैं। ऐसा दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला का मानना है। मनीकंट्रोल के साथ 4 दिसंबर को इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया तो ऐसे में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं। हालांकि अभी यह कुछ समय के लिए कंसालिडेटेड फेज में रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल वास्तव में ग्रोथ की रफ्तार बनी रहेगी क्योंकि यहां निश्चितता का माहौल बना है। वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोल रहे थे।

इस बात को लेकर किया सावधान

मार्केट की तेजी निवेशकों के लिए शानदार मौका है लेकिन उन्होंने यह भी माना कि सबसे बड़ी चिंता मूल्यांकन को लेकर है। उन्होंने कहा कि महंगे वैल्यूएशन के चलते निवेशक बाजार में उतरने से कतरा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि स्थिर ब्याज दरें, मुद्रास्फीति नरम होने और आय में बढ़ोतरी को लेकर निश्चितता के चलते अभी निवेश का बेहतर मौका है। उन्हें लगभग सभी सेक्टर आकर्षक दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने सावधान किया कि यह एक बुफे की तरह है जो भी खाना हो खाओ लेकिन ज्यादा मत खाओ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें