Amrit Kaal for Stock Market: स्टॉक मार्केट के लिए अगले पांच साल अमृत काल (Amrit Kaal) हैं। ऐसा दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला का मानना है। मनीकंट्रोल के साथ 4 दिसंबर को इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया तो ऐसे में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिख रही हैं। हालांकि अभी यह कुछ समय के लिए कंसालिडेटेड फेज में रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल वास्तव में ग्रोथ की रफ्तार बनी रहेगी क्योंकि यहां निश्चितता का माहौल बना है। वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोल रहे थे।