इंडियन स्टॉक मार्केट्स में 7 अप्रैल को आई गिरावट का काफी ज्यादा असर मेटल शेयरों पर पड़ा। निफ्टी मेटल इंडेक्स 6.75 फीसदी क्रैश कर गया। बीते 5 दिनों में मेटल इंडेक्स 13.62 फीसदी गिर चुका है। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी है। पहले ऐसा लगा था कि ट्रंप दूसरे देशों पर दबाव बनाने के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ की धमकी दे रहे हैं। लेकिन, अब साफ हो गया है कि ट्रंप के इरादे कुछ और हैं। वह ज्यादा टैरिफ लगाकर अमेरिका में आयातित गुड्स से सरकार की कमाई बढ़ाना चाहते हैं। साथ ही उनका मकसद अमेरिका को फिर से मैन्युफैक्चरिंग का हब बनाना है।