Stock Market Falls: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 111 अंक और नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली जारी रहने, कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं होने और महंगाई बढ़ने के चलते बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स और निफ्टी में इस पूरे हफ्ते करीब 2 फीसदी की गिरावट आई। इसके साथ ही दोनों इंडेक्स करीब अपने 5-महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इस बीच मिडकैप इंडेक्स इस हफ्ते 4 फीसदी लुढ़क गया। निफ्टी बैंक में भी 3 फीसदी की गिरावट आई।
