पिछले कुछ महीने से फर्जी स्टॉक मार्केट गुरु लोगों का X (पूर्व नाम Twitter) सतर्क लोगों का एक समूह भंडाफोड़ कर रहा है। हालांकि अब इन्ही सतर्क लोगों में से कुछ पर सवाल उठने लगे हैं। फर्जी स्टॉक मार्केट गुरु अपने कोर्सेज और स्टॉक टिप्स बेचने के लिए अपने ट्रेडिंग प्रॉफिट एंड लॉस (P&L) में हेरफेर कर गलत तरीके से पेश करते हैं। इनकी इस हेराफेरी को कुछ लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि अब सामने आ रहा है कि इनका भंडाफोड़ करने वालों में से कुछ खुद अपनी बाजार सजा रहे हैं। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है।