Get App

Stock Market Fraud: फर्जी मार्केट गुरु की खोल रहे थे पोल, अब भंडाफोड़ करने वालों पर ही उठ गए सवाल

पिछले कुछ समय से स्टॉक मार्केट में फर्जीवाड़ा के कई तरीके सामने आ रहे हैं। अपने प्रॉफिट एंट लॉस स्टेटमेंट में हेरफेर कर ठगने वाले कई मार्केट गुरु आए लेकिन उनका कुछ सतर्क लोगों ने भंडाफोड़ करना शुरू किया तो लोग जागरुक हुए। हालांकि अब इन्ही सतर्क लोगों में से कुछ पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला और फर्जीवाड़ा का यह नया तरीका क्या है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 1:59 PM
Stock Market Fraud: फर्जी मार्केट गुरु की खोल रहे थे पोल, अब भंडाफोड़ करने वालों पर ही उठ गए सवाल
फर्जी मार्केट गुरुओं का भंडाफोड़ करने वाले एक ट्विटर स्पेस रिकॉर्डिंग आरुष सरना (Arush Sarna) क्रॉसहेयर (Crosshair) के नाम से मशहूर हैं। उन्हें पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) के मामले में पकड़ा गया है।

पिछले कुछ महीने से फर्जी स्टॉक मार्केट गुरु लोगों का X (पूर्व नाम Twitter) सतर्क लोगों का एक समूह भंडाफोड़ कर रहा है। हालांकि अब इन्ही सतर्क लोगों में से कुछ पर सवाल उठने लगे हैं। फर्जी स्टॉक मार्केट गुरु अपने कोर्सेज और स्टॉक टिप्स बेचने के लिए अपने ट्रेडिंग प्रॉफिट एंड लॉस (P&L) में हेरफेर कर गलत तरीके से पेश करते हैं। इनकी इस हेराफेरी को कुछ लोगों ने पकड़ लिया। हालांकि अब सामने आ रहा है कि इनका भंडाफोड़ करने वालों में से कुछ खुद अपनी बाजार सजा रहे हैं। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों से इनकार किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

फर्जी मार्केट गुरुओं का भंडाफोड़ करने वाले एक ट्विटर स्पेस रिकॉर्डिंग आरुष सरना (Arush Sarna) क्रॉसहेयर (Crosshair) के नाम से मशहूर हैं। उन्हें पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (PMS) के मामले में पकड़ा गया है। इस सर्विस को मुहैया कराने के लिए बाजार नियामक सेबी से लाइसेंस लेना पड़ता है तो ऐसे में अगर आरुष ऐसी सर्विसेज बिना लाइसेंस के दे रहे हैं तो यह गैरकानूनी है। मनीकंट्रोल से बाद में बातचीत में आरुष ने ऐसी कोई भी सर्विसेज देने से इनकार किया है। उनका कहना है कि जो भी दावे किए जा रहे हैं, वह रिकॉर्डिंग के दौरान गहमा-गहमी का हिस्सा है लेकिन रिकॉर्डिंग में विपरीत बातें सामने आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर निवेश से जुड़ी सलाह देने वाले इन्फ्लूएंसर पर SEBI सख्त, निवेशकों को धोखाधड़ी से बचाना है मकसद

क्या विपरीत बातें आ रही है सामने

सब समाचार

+ और भी पढ़ें