Get App

Stock Market: सीमेंस, टाटा स्टील के शेयर में दिख रहा अच्छा प्राइस मोमेंटम, इन शेयरों में भी नजर आएगी तेजी

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। दूसरे हफ्ते में तेजी का मूड नजर आ रहा है। 20 WEMA और 100 WMA सपोर्ट से खरीदारी रही। कल तीन गुना से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम रहा।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 21, 2025 पर 10:13 AM
Stock Market: सीमेंस, टाटा स्टील के शेयर में दिख रहा अच्छा प्राइस मोमेंटम, इन शेयरों में भी नजर आएगी तेजी
Q4 के हिंडाल्को का ऑपरेशनल नतीजे बेहद मजबूत रहे । मुनाफा 11%, EBITDA में 35% उछाल आया।

Stock Market:  सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। निफ्टी सवा सौ प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24800 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हरे निशान में आए है। इस बीच ऐसे में आज उन शेयरों पर फोकस करेंगे जो बाजार के रॉकस्टार बन सकते है। आइए डालते हैं उन शेयरों पर नजर, जो तेजी का दम दिखा सकते हैं।

फोकस में हिंडाल्को (GREEN)

Q4 के ऑपरेशनल नतीजे बेहद मजबूत रहे । मुनाफा 11%, EBITDA में 35% उछाल आया। खासकर एल्युमीनियम सेगमेंट बेहद मजबूत रहा। अनुज सिंघल ने कहा कि ज्यादातर ब्रोकरेज ने शेयर के टार्गेट बढ़ाए। JPM ने 720 रुपये तो CLSA ने 850 रुपये प्रति शेयर के टार्गेट दिए है।

फोकस में डिक्सन (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें