Stock Market: सुस्त शुरुआत के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी। निफ्टी सवा सौ प्वाइंट से ज्यादा चढ़कर 24800 के पार निकला है। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट ऊपर कामकाज कर रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हरे निशान में आए है। इस बीच ऐसे में आज उन शेयरों पर फोकस करेंगे जो बाजार के रॉकस्टार बन सकते है। आइए डालते हैं उन शेयरों पर नजर, जो तेजी का दम दिखा सकते हैं।
