Stock market holiday today: दिवाली-बालिप्रतिपदा (Diwali-Balipratipada) के अवसर पर आज मंगलवार 14 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange (BSE) बंद रहेंगे। इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, इंटरेस्ट डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग भी बंद रहेंगे। मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि ये शाम 5 बजे से 11:30/11:55 बजे तक खुले रहेंगे। बता दें कि 13 नवंबर को, भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 325.58 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,933.87 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 82.00 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,443.50 पर बंद हुआ।