Get App

Stock market holiday today: दिवाली-बालिप्रतिपदा के अवसर पर आज बंद रहेंगे बीएसई और एनएसई

NSE और BSE आज 14 नवंबर को दिवाली-बालिप्रतिपदा (Diwali-Balipratipada) के अवसर पर बंद रहेंगे। इसमें कोई कारोबार नहीं होगा। मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि ये शाम 5 बजे से 11:30/11:55 बजे तक खुले रहेंगे

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 14, 2023 पर 7:59 AM
Stock market holiday today: दिवाली-बालिप्रतिपदा के अवसर पर आज बंद रहेंगे बीएसई और एनएसई
13 नवंबर को सेंसेक्स 325.58 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,933.87 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 82.00 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,443.50 पर बंद हुआ था

Stock market holiday today: दिवाली-बालिप्रतिपदा (Diwali-Balipratipada) के अवसर पर आज मंगलवार 14 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange (BSE) बंद रहेंगे। इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, इंटरेस्ट डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग भी बंद रहेंगे। मेटल और बुलियन सहित होलसेल कमोडिटी मार्केट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि ये शाम 5 बजे से 11:30/11:55 बजे तक खुले रहेंगे। बता दें कि 13 नवंबर को, भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 325.58 अंक या 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,933.87 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 82.00 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,443.50 पर बंद हुआ।

निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरनेवाले शेयरों में एसबीआई लाइफ, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया ( SBI Life, Bajaj Finance, Grasim, Infosys, and Nestle India) रहे। जबकि सबसे ज्यादा चढ़नेवाले स्टॉक्स में कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, एमएंडएम और बीपीसीएल (Coal India, Eicher Motors, Hindalco, M&M, and BPCL) शामिल रहे।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी आईटी और निफ्टी हेल्थकेयर में सबसे ज्यादा गिरावट रही। जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी मेटल में क्रमश: 2.64 प्रतिशत और 0.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें