Share markets: 28 अगस्त को निफ्टी 25,050 के आसपास टिका रहा। अंत में बाजार हरे रंग में बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 73.80 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 81,785.56 पर और निफ्टी 34.50 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 25,052.30 पर बंद हुआ। आज लगभग 1729 शेयरों में तेजी आई, 2049 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
