बाजार में गैप-अप टिक नहीं पाया। निफ्टी ऊपरी स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 22300 के करीब पहुंचा है। HDFC BANK, भारती, ITC और ICICI बैंक ने दबाव बनाया है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।