Get App

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ कोटक बैंक,इंटरग्लोब एविएशन, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

अनुज सिंघल ने कहा कि HPCL, BPCL, IOC पर फोकस रखें। कच्चा तेल $70 डॉलर के नीचे आया। कच्चे तेल का भाव 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा। इंट्रा डे में भाव दिसंबर 2021 के स्तर पर भी पहुंचे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 10:37 AM
Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ कोटक बैंक,इंटरग्लोब एविएशन, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट
अनुज सिंघल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक में कल अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। डेली चार्ट पर 20 DEMA पार करने में कामयाब रहा।

बाजार में गैप-अप टिक नहीं पाया। निफ्टी ऊपरी स्तरों से 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 22300 के करीब पहुंचा है। HDFC BANK, भारती, ITC और ICICI बैंक ने दबाव बनाया है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

KOTAK MAHINDRA BANK

अनुज सिंघल ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक में कल अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला। डेली चार्ट पर 20 DEMA पार करने में कामयाब रहा। साढ़े तीन साल का चैनल भी पार करने के कगार पर है। पिछले 4 दिनों से औसतन 75% डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा ह। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

CHOLAMANDLAM IN & FIN

सब समाचार

+ और भी पढ़ें