Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार आज यानी बुधवार 15 मार्च को लगातार पांचवे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 344 अंक लुढ़ककर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने 17,000 का स्तर तोड़ दिया। आज के कारोबार में टेलीकम्युनिकेशंस, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वही मेटल, पावर और यूटिलिटी शेयरों में तेजी का रुख रहा। ब्रॉडर मार्केट में लगभग सपाट कारोबार देखने को मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.02 की मामूली गिरावट के बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.04 की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बीच निवेशकों को शेयर बाजार में आज करीब 52 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।