Stock Market Opening Bell: अधिकतर वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में भी बिकवाली का दबाव दिख रहा है। घरेलू मार्केट पर आज फ्रंट रनिंग की आशंका के चलते क्वांट म्यूचुअल फंड के दफ्तरों पर सेबी के सर्च ऑपरेशन का साया है। वहीं जीएसटी काउंसिल के फैसले का भी असर मार्केट पर है। निफ्टी का सिर्फ एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स ही ग्रीन है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का रुझान है। इन सबके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 2 लाख करोड़ रुपये घट गई है।