Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 19 मार्च को लगातार तीसरे दिन तेजी का बोलबाला रहा। सेंसेक्स 148 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी उछलकर 22900 के पार पहुंच गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तो इससे भी जोरदार तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक बढ़कर बंद हुए। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। FMCG और आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। निवेशकों की नजरें अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर टिकी है, जिसके आज देर रात आने की उम्मीद है।
