Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 7 मार्च को निगेटिव रुझान के साथ सपाट खुलने की संभावना है। गिफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 22,557 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कल शेयर बाजारों में तेजी जारी रही और बेंचमार्क निफ्टी 22,500 से ऊपर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, सेंसेक्स 6 मार्च को 74,000 से ऊपर मजबूती के साथ बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऑटो मैन्युफैक्चरर्स पर नए टैरिफ में एक महीने की देरी की घोषणा तथा कच्चे तेल की कीमतों के 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला।
