Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- वॉल स्ट्रीट के शेयरों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक ने इस बात पुष्टि कर दी है कि वह दिसंबर से करेक्शन के दौर में है। अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी से जुड़ी मौजूदा अनिश्चितता के कारण बाजार में घबराहट का वातावरण देखने को मिल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 9:01 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
10-ईयर ट्रेजरी बॉन्ड यील्ड 40 बेसिस प्वाइंट घटकर 4.26 फीसदी पर आ गया है। जबकि 2-ईयर ट्रेजरी यील्ड 37 बेसिस प्वाइंट घटकर 3.94 फीसदी हो गया है

Market overview : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 7 मार्च को निगेटिव रुझान के साथ सपाट खुलने की संभावना है। गिफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 22,557 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कल शेयर बाजारों में तेजी जारी रही और बेंचमार्क निफ्टी 22,500 से ऊपर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, सेंसेक्स 6 मार्च को 74,000 से ऊपर मजबूती के साथ बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा ऑटो मैन्युफैक्चरर्स पर नए टैरिफ में एक महीने की देरी की घोषणा तथा कच्चे तेल की कीमतों के 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी आई। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला।

बैंकिंग सिस्टम में नकदी बढ़ने के आरबीआई के उपायों से भी बाजारों को तेजी पकड़ने में मदद मिली। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83 फीसदी बढ़कर 74,340.09 पर और निफ्टी 207.40 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 22,544.70 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें