Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News:मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 37.83 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 32394.25 पर बंद हुआ। बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियन मार्केट पॉजिटिव कारोबार कर रहे थे। जापान के निक्केई और ताइवान के बाजार में 0.5 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा था

Rakesh Patilअपडेटेड Mar 29, 2023 पर 8:58 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market: वेदांत के बोर्ड ने 28 मार्च को इस वर्ष के लिए पांचवें अंतरिम लाभांश के भुगतान की घोषणा की है।

Stock Market News- भारत के बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के आज सपाट खुलने की उम्मीद है। एसजीएक्स निफ्टी 5 अंकों की बढ़त के साथ कुछ इसी तरह के संकेत दे रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो Sensex 40 अंक गिरकर 57614 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34 गिरकर16952 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी के लिए 16900 पर सपोर्ट और 17100 पर रजिस्टेंस रहा। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16919 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16884 और 16828 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17032 फिर 17067 और 17124 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

अमेरिकी में मार्च में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस बढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें