Stock Market News- भारत के बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के आज सपाट खुलने की उम्मीद है। एसजीएक्स निफ्टी 5 अंकों की बढ़त के साथ कुछ इसी तरह के संकेत दे रहा है। कल के कारोबार की बात करें तो Sensex 40 अंक गिरकर 57614 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34 गिरकर16952 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में निफ्टी के लिए 16900 पर सपोर्ट और 17100 पर रजिस्टेंस रहा। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.35 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।