Market today : बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज सुस्त हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। उधर US के बाजारों की 6 दिन की तेजी पर भी ब्रेक लग गया है। टेक शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाया है। एशियाई बाजार मिले-जुले हैं। वहीं, मंगलवार को वॉल स्ट्रीट ने राहत की सांस ली। एसएंडपी 500 की छह सत्रों से चली आ रही तेजी थम गई। तीनों अहम अमेरिकी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। डॉव जोन्स 0.27 फीसदी गिरकर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट आई।