Get App

Stock Picks: इन्वेस्ट पीएमएस के अनिरुद्ध गर्ग की लो बीटा लार्जकैप शेयरों पर फोकस करने की सलाह, जानिए क्या है वजह

अनिरुद्ध गर्ग को लगता है कि अब बाजार में बुल रन खत्म हो रहा है। 20 जून 2022 के आसपास से ये बुल रन शुरू हुआ था। अब ये खात्मे के कगार पर है। बाजार में करेक्शन भी काफी अच्छा हुआ है। अनिरुद्ध ने कहा कि उन्होंने निफ्टी में करीब 18 फीसदी करेक्शन का अंदाजा लगाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 3:23 PM
Stock Picks: इन्वेस्ट पीएमएस के अनिरुद्ध गर्ग की लो बीटा लार्जकैप शेयरों पर फोकस करने की सलाह, जानिए क्या है वजह
अनिरुद्ध गर्ग का कहना है कि बाजार में पिछले 1-2 साल में जिन शेयरों में बहुत ज्यादा तेजी आई है उन शेयरों से सतर्क रहना चाहिए

इन्वेस्ट पीएमएस के पार्टनर और हेड ऑफ रिसर्च अनिरुद्ध गर्ग का कहना है कि उन्होंने बाजार में पिछले 17 साल के अपने करियर में इतना ज्यादा भागीदारी नहीं देखी है। जिन ग्राहकों को 2 साल पहले पीएमएस में 50 लाख रुपए इन्वेस्ट करने के लिए राजी करने में 2 घंटे लगते थे। आज पता लगता है कि उन्होंने अपनी मर्जी से अगल-अलग स्टॉक्स में खरीदारी करके 3-4 करोड़ रुपए के पोर्टफोलियो अलग से बनाए हुए हैं। बुल मार्केट की स्थिति ये है कि जो लोग दो साल पहले निवेश नहीं करना चाहते थे उनको लगता है कि स्टॉक मार्केट पैसा बनाने का एक बहुत बड़ा जरिया है।

अनिरुद्ध को लगता है कि अब बाजार में बुल रन खत्म हो रहा है। 20 जून 2022 के आसपास से ये बुल रन शुरू हुआ था। अब ये खात्मे के कगार पर है। बाजार में करेक्शन भी काफी अच्छा हुआ है। अनिरुद्ध ने कहा कि उन्होंने निफ्टी में करीब 18 फीसदी करेक्शन का अंदाजा लगाया था। अब तक करीब 12 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। अभी भी बाजार में 5-6 फीसदी गिरावट और हो सकती है।

भारत में अभी दरों में कटौती की उम्मीद नहीं दिख रही है। कमजोर अर्निंग, डॉलर में मजबूती, एफआईआई की बिकवाली, बॉन्ड यील्ड में बढ़त के रूप में भारत को एक बड़ा सेटबैक मिला है। ऐस लगता है ये दर्द थोड़ा लंबा खिंचेगा। भारतीय बाजार में एक टाइम और प्राइस करेक्शन दोनों ही ड्यू थे। वही, हमें देखने को मिल रहा है। बाजार इस समय लगभग दो तिहाई प्राइस करेक्शन पूरा हो चुका है। लेकिन अभी टाइम करेक्शन बाकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें