Stock picks : इस साल अब तक भारतीय इक्विटी मार्केट में अच्छी मजबूती देखने को मिली है। वर्तमान कैलेंडर ईयर में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में बीएसई के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 28 फीसदी की तेजी आई है। ऐसे माहौल में डीएएम कैपिटल के विश्लेषकों ने ऐसे शेयरों की सूची जारी की है जिनके बारे में उनका अनुमान है कि वे 3 साल की अवधि में मौजूदा स्तर से दोगुना हो सकते हैं। यहां हम आपके लिए ये सूची दे रहे हैं।