Get App

Stock picks : DAM कैपिटल के पसंदीदा स्टॉक्स जो 3 साल में दोगुना कर सकते हैं आपकी वेल्थ, इनसे न चूके नजर

Stock picks: डीएएम कैपिटल के मुताबिक मजबूत घरेलू टेंडर पाइपलाइन और मध्य पूर्व और सार्क देशों से आ रही मांग के चलते अगले कुछ सालों में केईसी इंटरनेशनल के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में तेजी आएगी। कुबोटा के साथ तालमेल से मिलने वाले फायदे के दम पर अगले दशक में एस्कॉर्ट्स एक नई ऊंचाई पर जाता दिख सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 02, 2023 पर 5:01 PM
Stock picks : DAM कैपिटल के पसंदीदा स्टॉक्स जो 3 साल में दोगुना कर सकते हैं आपकी वेल्थ, इनसे न चूके नजर
Stock picks : डीएएम कैपिटल के विश्लेषकों का कहना है कि टीवीएस मोटर, आईडीबीआई फर्स्ट बैंक सहित 11 दूसरे स्टॉक 3 साल की अवधि में मौजूदा स्तर से दोगुना हो सकते हैं

Stock picks : इस साल अब तक भारतीय इक्विटी मार्केट में अच्छी मजबूती देखने को मिली है। वर्तमान कैलेंडर ईयर में अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली है। इस अवधि में बीएसई के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 28 फीसदी की तेजी आई है। ऐसे माहौल में डीएएम कैपिटल के विश्लेषकों ने ऐसे शेयरों की सूची जारी की है जिनके बारे में उनका अनुमान है कि वे 3 साल की अवधि में मौजूदा स्तर से दोगुना हो सकते हैं। यहां हम आपके लिए ये सूची दे रहे हैं।

डीएएम कैपिटल के मुताबिक मजबूत घरेलू टेंडर पाइपलाइन और मध्य पूर्व और सार्क से आ रही मांग के चलते अगले कुछ सालों में केईसी इंटरनेशनल के ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (टीएंडडी) कारोबार में तेजी आएगी। इसके अलावा, रेलवे में प्रतिस्पर्धा कम होने और सिविल में लगातार बनी तेजी के कारण कंपनी की कमाई बढ़ने की संभावना है। वित्त वर्ष 2023-25 की अवधि में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 39 फीसदी की दर से बढ़त हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें