Stock Radar: गुरुवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुमारी मार्केट के ऊपर से उतरती दिखी और जीत की खुशी में जितनी तेजी एक दिन पहले आई थी, उसमें से अधिकतर गायब हो गई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) गुरुवार को एक-एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। गुरुवार को सेंसेक्स 1.04 फीसदी की फिसलन के साथ 79,541.79 और निफ्टी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 पर बंद हुआ। अब रिकॉर्ड हाई से ये करीब 8 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।