Get App

Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट

Stock Radar: गुरुवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुमारी मार्केट के ऊपर से उतरती दिखी और जीत की खुशी में जितनी तेजी एक दिन पहले आई थी, उसमें से अधिकतर गायब हो गई। अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से रेड ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे और कुछ के कल शनिवार को आएंगे तो कुछ के नतीजे गुरुवार को ही आ चुके हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2024 पर 8:15 AM
Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, चेक करें स्टॉक्स की पूरी लिस्ट
आज कंप्यूटर ऐज मैनेजमेंट सर्विसेज, डाबर इंडिया, डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, पेट्रोनेट एलएनजी, आरईसी, टीसीआई एक्सप्रेस, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, भारत हाईवे इनविट और ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट आरईआईटी के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।

Stock Radar: गुरुवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की खुमारी मार्केट के ऊपर से उतरती दिखी और जीत की खुशी में जितनी तेजी एक दिन पहले आई थी, उसमें से अधिकतर गायब हो गई। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडिसेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) गुरुवार को एक-एक फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए। गुरुवार को सेंसेक्स 1.04 फीसदी की फिसलन के साथ 79,541.79 और निफ्टी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 पर बंद हुआ। अब रिकॉर्ड हाई से ये करीब 8 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

अब आज की बात करें तो गिफ्ट निफ्टी से रेड ओपनिंग के संकेत मिल रहे हैं यानी कि मार्केट में मुनाफावसूली दिख सकती है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे और कुछ के कल शनिवार को आएंगे तो कुछ के नतीजे गुरुवार को ही आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

एसबीआई, टाटा मोटर्स, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, एलआईसी, वेदांता, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, अशोक लीलैंड, आरती इंडस्ट्रीज, बजाज हिंदुस्तान शुगर, ड्रीमफॉक्स सर्विसेज, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज, फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, फोर्टिस हेल्थकेयर, इंडिया सीमेंट्स, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, एमआरएफ, इंफो ऐज, प्रीमियर एनर्जीज, सैमी होटल्स, ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया आज सितंबर तिमाही के नतीजे पेश करेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें