Get App

Stock Tips: इस हफ्ते इन 5 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, 14% बढ़ जाएगा पैसा, टाटा का भी है एक शेयर

Stock Tips: पिछले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। सेंसेक्स पहली बार 64 हजार और निफ्टी 19 हजार के पार बंद हुआ। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक्सपर्ट ने इस हफ्ते पांच ऐसे शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है जिसमें 14 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jul 03, 2023 पर 10:23 PM
Stock Tips: इस हफ्ते इन 5 स्टॉक्स पर लगाएं दांव, 14% बढ़ जाएगा पैसा, टाटा का भी है एक शेयर
एक्सपर्ट ने इस हफ्ते इंफोसिस (Infosys), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में निवेश की सलाह दी है।

Stock Tips: पिछले कारोबारी दिन घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। सेंसेक्स पहली बार 64 हजार और निफ्टी 19 हजार के पार बंद हुआ। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने इस हफ्ते पांच ऐसे शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है जिसमें 14 फीसदी तक का रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) का भी एक शेयर शामिल हैं। उन्होंने इंफोसिस (Infosys), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में निवेश की सलाह दी है। इनमें निवेश के लिए स्ट्रैटेजी नीचे दी जा रही है।

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस में मजबूत ब्रेकआउट, पर्याप्त वॉल्यूम, फंडामेंटल रूप से मजबूत और इन्गल्फिंग कैंडल स्टिक पैटर्न्स के चलते निवेश का शानदार मौका है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह बीएसई पर 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1335.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस हफ्ते यह 1380 रुपये तक पहुंच सकता है यानी कि तीन फीसदी से अधिक रिटर्न हासिल करने का मौका है। हालांकि इसमें 1285 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस जरूर लगाएं।

Tata Motors

सब समाचार

+ और भी पढ़ें