ट्रेडर्स की कोशिश मार्केट्स में ट्रेडिंग से बड़ा मुनाफा कमाने की होती है। लेकिन, वे अक्सर सबसे आसान उस चीज को अनदेखी कर देते हैं, जो उनकी पहुंच में होती है। 19वीं शताब्दी के आखिर में जेस लिवरमोर के अमेरिकी मार्केट में ट्रेडिंग करने के बाद से प्राइस, वॉल्यूम और ओपन इंटरेस्ट को सबसे अहम इंडिकेटर्स माना जाता है, जो ट्रेडर्स को प्रॉफिट कमाने में मदद कर सकता है।