Get App

ट्रेडिंग में इन तीन फिल्टर का करें इस्तेमाल, आपके प्रॉफिट कमाने की संभावना काफी बढ़ जाएगी

प्राइस, वॉल्यूम और ओपन इंटरेस्ट ऐसे अहम इंडिकेटर्स हैं, जो ट्रेडर्स को प्रॉफिट कमाने में मदद कर सकते हैं। आपको इन तीन फिल्टर्स का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए। सबकी अलग-अलग अहमियत हैं। दूसरे सभी इंडिकेटर्स इन्हीं तीनों से निकलते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 1:58 PM
ट्रेडिंग में इन तीन फिल्टर का करें इस्तेमाल, आपके प्रॉफिट कमाने की संभावना काफी बढ़ जाएगी
फाइनेंशियल मार्केट्स में प्राइस को भगवान जैसा दर्जा हासिल है। यह हर ट्रेडर के लिए सबसे अहम होता है।

ट्रेडर्स की कोशिश मार्केट्स में ट्रेडिंग से बड़ा मुनाफा कमाने की होती है। लेकिन, वे अक्सर सबसे आसान उस चीज को अनदेखी कर देते हैं, जो उनकी पहुंच में होती है। 19वीं शताब्दी के आखिर में जेस लिवरमोर के अमेरिकी मार्केट में ट्रेडिंग करने के बाद से प्राइस, वॉल्यूम और ओपन इंटरेस्ट को सबसे अहम इंडिकेटर्स माना जाता है, जो ट्रेडर्स को प्रॉफिट कमाने में मदद कर सकता है।

यहां इसके लिए कुछ आसान टिप्स उपलब्ध है, जो यह बताती हैं कि यह किस तरह होता है।

प्राइस: फाइनेंशियल मार्केट्स में प्राइस (Price) को भगवान जैसा दर्जा हासिल है। यह हर ट्रेडर के लिए सबसे अहम होता है। ओसिलेटर्स, स्टडी और इंडिकेटर्स जैसी चीजें इसी प्राइस के डेरिवेटिव हैं। 'न्यू एज' ओसिलेटर्स पर बहुत ज्यादा निर्भर रहने वाले ट्रेडर्स यह भूल जाते हैं कि ये प्राइस से ही निकलते हैं और अक्सर कुछ सेशन के एवरेज प्राइस पर आधारित होते हैं। इस वजह से ये ओसिलेटर्स प्राइस ट्रेंड के सुस्त इंडिकेटर्स हैं। अगर आप बर्गर के लिए मैकडोनाल्ड्स जाते हैं तो क्या आप ब्रेड और पैटी खाते हैं या सिर्फ केचप? ओसिलेटर्स फ्लेवर के लिए केचप की तरह हैं। असल चीज प्राइस है।

किसी अपट्रेंड और डाउनट्रेंड में मुझे अभी सिंपल हायर टॉप्स और बॉटम्स फॉर्मेशन का बेहतर रिप्लेसमेंट तलाशना है। टॉप्स और बॉटम्स को जोड़ने वाली सीधी ट्रेंडलाइन खींचे और आप जान जाएंगे कि प्राइस किधर जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें