किसी कंपनी के स्टॉक का निफ्टी 50 में शामिल होना आम तौर पर अच्छा माना जाता है। उस स्टॉक में निवेशक की दिलचस्पी बढ़ जाती है। सोशल मीडिया पर भी उस स्टॉक के बारे में चर्चा शुरू हो जाती है। सोशल मीडिया पर तो यूजर्स निफ्टी 50 में शामिल होने वाले और बाहर निकलने वाले स्टॉक्स के संभावित प्रदर्शन को लेकर अपनी राय जाहिर करते हैं। मनीकंट्रोल ने इस मामले का विश्लेषण किया। विश्लेषण के नतीजों से पता चलता है कि निफ्टी 50 से बाहर होने वाले शेयरों का प्रदर्शन निफ्टी में शामिल होने वाले शेयरों के मुकाबले बेहतर रहने की ज्यादा संभावना होती है।