Get App

Brokerage Radar: तेजी के लिए तैयार हैं इंफोसिस समेत ये 7 शेयर? अभी नोट कर लें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: तिमाही नतीजों के सीजन के बीच आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर कम से कम 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, डिक्सन टेक्नोलॉजी, LTIमाइंडट्री, हैवेल्स और इंडस टावर्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 10:48 PM
Brokerage Radar: तेजी के लिए तैयार हैं इंफोसिस समेत ये 7 शेयर? अभी नोट कर लें इनके टारगेट प्राइस
Bokerage Radar: इंफोसिस के शेयर को बनर्स्टीन ने ₹2,330 के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है

Brokerage Radar: तिमाही नतीजों के सीजन के बीच आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर कम से कम 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, डिक्सन टेक्नोलॉजी, LTIमाइंडट्री और इंडस टावर्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इन शेयरों को लेकर क्या राय दी है और उनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. इंफोसिस (Infosys)

ब्रोकरेज फर्म बनर्स्टीन ने इस शेयर को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग देते हुए ₹2,330 प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने Q3 में रेवेन्यू, मार्जिन और आय के सभी मापदंडों पर शानदार प्रदर्शन किया। FY25 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 4.5-5% कर दिया गया है।

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को "ओवरवेट" रेटिंग की दी है और ₹2,150 का टारगेट दिया है। उसने कंपनी के डील वॉल्यूम में सुधार और मजबूत कैश फ्लो की ओर ध्यान दिलाया। वहीं जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए इसके लिए 2,250 का टारगेट तय किया है। उसने Q3 के मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ को सकारात्मक आश्चर्य बताया और FY25-27 में 11% EPS CAGR की उम्मीद जताई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें