Brokerage Radar: तिमाही नतीजों के सीजन के बीच आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर कम से कम 7 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, डिक्सन टेक्नोलॉजी, LTIमाइंडट्री और इंडस टावर्स जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इन शेयरों को लेकर क्या राय दी है और उनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।