Stocks to Buy: शेयर बाजार में एक कहावत है 'Stock Price are Slaves of Earnings।' यानी शेयर की कीमतें लंबी अवधि में कंपनी की अर्निंग्स की गुलाम होती हैं। कहने का मतलब है कि अगर कंपनी की अर्निंग्स , उसकी वित्तीय सेहत अच्छी हैं तो तमाम मुश्किलों के बावजूद उसके शेयर प्राइस का ऊपर जाना तय होता है। वहीं अगर अर्निंग्स में कोई दिक्कत तो फिर उस स्टॉक में चाहें जितने बड़े दिग्गज दांव लगा लें, उस शेयर का भाव लंबे समय तक ऊंचा नहीं रह सकता है। ये कहावत हम आपको इस लिए बता रहे हैं, क्योंकि शेयर बाजार में इस समय अर्निंग्स सीजन चल रहा है। हर रोज तमाम कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रहे हैं। निवेशकों के साथ-साथ मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज फर्म, इन नतीजों का अध्ययन करने और इनमें कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ का संकेत खोजने में लगे हैं। यहां हम 4 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें लेकर ब्रोकरेज ने पिछले एक दो दिनों में रिपोर्ट जारी की है। इनमें से एक स्टॉक में तो ब्रोकरेज को 74 फीसदी तक की तेजी की संभावना दिख रहे हैं।