Get App

74% तक चढ़ सकते हैं ये 4 शेयर, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट प्राइस

शेयर बाजार में इस समय अर्निंग्स सीजन चल रहा है। हर रोज तमाम कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रहे हैं। निवेशकों के साथ-साथ मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज फर्म, इन नतीजों का अध्ययन करने और इनमें कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ का संकेत खोजने में लगे हैं। यहां हम 4 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें लेकर ब्रोकरेज ने पिछले एक दो दिनों में रिपोर्ट जारी की है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 26, 2025 पर 6:24 PM
74% तक चढ़ सकते हैं ये 4 शेयर, तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, जानें टारगेट प्राइस
Stocks to Buy: जेफरीज ने बुल केस में NTPC के शेयरों का भाव 600 रुपये तक जाने का अनुमान जताया है

Stocks to Buy: शेयर बाजार में एक कहावत है 'Stock Price are Slaves of Earnings।' यानी शेयर की कीमतें लंबी अवधि में कंपनी की अर्निंग्स की गुलाम होती हैं। कहने का मतलब है कि अगर कंपनी की अर्निंग्स , उसकी वित्तीय सेहत अच्छी हैं तो तमाम मुश्किलों के बावजूद उसके शेयर प्राइस का ऊपर जाना तय होता है। वहीं अगर अर्निंग्स में कोई दिक्कत तो फिर उस स्टॉक में चाहें जितने बड़े दिग्गज दांव लगा लें, उस शेयर का भाव लंबे समय तक ऊंचा नहीं रह सकता है। ये कहावत हम आपको इस लिए बता रहे हैं, क्योंकि शेयर बाजार में इस समय अर्निंग्स सीजन चल रहा है। हर रोज तमाम कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रहे हैं। निवेशकों के साथ-साथ मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज फर्म, इन नतीजों का अध्ययन करने और इनमें कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ का संकेत खोजने में लगे हैं। यहां हम 4 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें लेकर ब्रोकरेज ने पिछले एक दो दिनों में रिपोर्ट जारी की है। इनमें से एक स्टॉक में तो ब्रोकरेज को 74 फीसदी तक की तेजी की संभावना दिख रहे हैं।

1. एनटीपीसी (NTPC)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस सरकारी कंपनी के शेयर को "Buy" रेटिंग दी और इसके लिए 490 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में आज 26 मई के मौजूदा बंद भाव से करीब 42.5 फीसदी तेजी का अनुमान है। इतना ही जेफरीज ने NTPC के लिए एक बुल केस सीनारियो भी जारी किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगर प्रोजेक्ट एग्जिक्यूशन में तेजी दिखाई और इसकी अर्निंग डिलीवरी तो उस केस में इसके शेयरों का भाव अगले एक साल में 600 रुपये तक जा सकता है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 74 फीसदी तेजी का अनुमान है।

एनटीपीसी के नतीजों की बात करें तो कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 22 प्रतिशत बढ़कर 7,897 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू बढ़कर 49,833.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पूरे वित्त वर्ष में एनटीपीसी का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 23,953 करोड़ रुपये रहा। जबकि इसका रेवेन्यू बढ़कर 188138 करोड़ रुपये रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें