Time to sell: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का रुझान भारतीय शेयरों पर और सतर्क हो गया है। इसका संकेत इससे मिल रहा है कि जेफरीज ने अपने मॉडल इंडिया पोर्टफोलियो में अंडरवेट स्टॉक्स की संख्या दोगुनी कर दी है और अब यह बढ़कर 10 हो गई है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह कदम नियर टर्म में उसके सतर्क रुझान के मुताबिक ही है। इस कदम के बाद अब जेफरीज के मॉडल इंडिया पोर्टफोलियो में 28 शेयरों की रेटिंग खरीदारी है और 10 शेयरों की अंडरपरफॉर्म रेटिंग है। जेफरजी के लेटेस्ट मॉडल पोर्टफोलियो के मुताबिक यह फाइनेंशियल्स, टेलीकॉम, कंज्यूमर स्टेपल्स, इंडस्ट्रियल्स और यूटिलिटीज को लेकर ओवरेवट है। वहीं हेल्थकेयर और रियल एस्टेट पर यह न्यूट्रल जबकि आईटी, एनर्जी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरीज और मैटेरियल्स पर अंडरवेट है। यहां ऐसे कुछ स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिन्हें जेफरीज ने अब खरीदारी या अंडरवेट रेटिंग दी है