Get App

Time to sell: अब इन शेयरों में अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं, जेफरीज के पोर्टफोलियो में बढ़े अंडरवेट स्टॉक्स

Time to sell: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का रुझान भारतीय शेयरों पर और सतर्क हो गया है। इसका संकेत इससे मिल रहा है कि जेफरीज ने अपने मॉडल इंडिया पोर्टफोलियो में अंडरवेट स्टॉक्स की संख्या दोगुनी कर दी है और अब यह बढ़कर 10 हो गई है।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 4:01 PM
Time to sell: अब इन शेयरों में अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं, जेफरीज के पोर्टफोलियो में बढ़े अंडरवेट स्टॉक्स
Time to sell: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का रुझान भारतीय शेयरों पर और सतर्क हो गया है। इसका संकेत इससे मिल रहा है कि जेफरीज ने अपने मॉडल इंडिया पोर्टफोलियो में अंडरवेट स्टॉक्स की संख्या दोगुनी कर दी है और अब यह बढ़कर 10 हो गई है।

Time to sell: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का रुझान भारतीय शेयरों पर और सतर्क हो गया है। इसका संकेत इससे मिल रहा है कि जेफरीज ने अपने मॉडल इंडिया पोर्टफोलियो में अंडरवेट स्टॉक्स की संख्या दोगुनी कर दी है और अब यह बढ़कर 10 हो गई है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह कदम नियर टर्म में उसके सतर्क रुझान के मुताबिक ही है। इस कदम के बाद अब जेफरीज के मॉडल इंडिया पोर्टफोलियो में 28 शेयरों की रेटिंग खरीदारी है और 10 शेयरों की अंडरपरफॉर्म रेटिंग है। जेफरजी के लेटेस्ट मॉडल पोर्टफोलियो के मुताबिक यह फाइनेंशियल्स, टेलीकॉम, कंज्यूमर स्टेपल्स, इंडस्ट्रियल्स और यूटिलिटीज को लेकर ओवरेवट है। वहीं हेल्थकेयर और रियल एस्टेट पर यह न्यूट्रल जबकि आईटी, एनर्जी, कंज्यूमर डिस्क्रेशनरीज और मैटेरियल्स पर अंडरवेट है। यहां ऐसे कुछ स्टॉक्स की डिटेल्स दी जा रही है जिन्हें जेफरीज ने अब खरीदारी या अंडरवेट रेटिंग दी है

ITC

जेफरीज ने आईटीसी को 585 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसके एफएमसीजी रेवेन्यू में इस वित्त वर्ष अच्छी ग्रोथ दिख सकती है और EPS सालाना 10 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ेगा। जेफरीज के मुताबिक यह पियर्स के मुकाबले कम तो है लेकिन आईटीसी का वैल्यूएशन कोरोना से पहले के अनुरुप है।

Zydus Life

सब समाचार

+ और भी पढ़ें