Get App

Stocks to Watch: गुरुवार 28 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: गुरुवार 28 अगस्त को शेयर बाजार में 11 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर रहेंगी। इनसे जुड़े अहम बिजनेस अपडेट सामने आए हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 6:38 PM
Stocks to Watch: गुरुवार 28 अगस्त को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
TCS ने अमित कपूर को नया चीफ AI एंड सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर नियुक्त किया है।

Stocks to Watch: गुरुवार 28 अगस्त को शेयर बाजार में 11 बड़े स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें आईटी से लेकर फार्मा, एविएशन, स्टील और एनर्जी सेक्टर तक की कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने नए ज्वाइंट वेंचर, मैनेजमेंट अपॉइंटमेंट, अधिग्रहण और निवेश के बारे में अहम बिजनेस अपडेट दिए हैं। आइए जानते हैं उन 11 स्टॉक्स के बारे में, जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Tata Consultancy Services

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अमित कपूर को नया चीफ AI एंड सर्विसेज ट्रांसफॉर्मेशन ऑफिसर नियुक्त किया है। वे कंपनी के नए ग्लोबल AI यूनिट को लीड करेंगे। इसमें इनोवेशन, डोमेन AI सॉल्यूशंस और ग्लोबल पार्टनरशिप पर फोकस होगा।

RVNL और Texmaco Rail

सब समाचार

+ और भी पढ़ें