Get App

Stocks to Watch: ईरान-इजरायल तनाव के बीच फोकस में रहेंगे ये 19 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: ईरान-इजरायल तनाव के बीच तेल कीमतों में गिरावट से ऑयल स्टॉक्स पर नजर रहेगी। वहीं, 18 अन्य कंपनियों में अधिग्रहण, अप्रूवल और फंडरेजिंग जैसी खबरों के चलते 25 जून को बड़ी हलचल दिख सकती है। इनमें वोडाफोन आइडिया, इन्फोसिस जैसे नाम शामिल हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 9:11 PM
Stocks to Watch: ईरान-इजरायल तनाव के बीच फोकस में रहेंगे ये 19 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
टाटा मोटर्स की JLR को अमेरिका में प्रस्तावित नए टैरिफ के चलते लगभग £1.6 बिलियन का झटका लग सकता है।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में बुधवार, 25 जून 2025 को कई स्टॉक्स पर खास नजर रहेगी। इसकी सबसे बड़ी वजह है ईरान-इजरायल तनाव, जिसने वैश्विक तेल बाजार और निवेशकों की धारणा पर सीधा असर डाला है। भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की हो, लेकिन दोनों देशों के बीच हमले थमते नहीं दिख रहे हैं। इसी बीच, कच्चे तेल की कीमतों में 4% से ज्यादा की गिरावट ने ऑयल स्टॉक्स को सेंटर स्टेज पर ला दिया है।

इसके अलावा कई कंपनियों ने अधिग्रहण, रेगुलेटरी अप्रूवल, फंडरेजिंग, डीलिस्टिंग और बड़े ऑर्डर की घोषणाएं की हैं, जो बाजार में हलचल का कारण बन सकती हैं। ऐसे में जानिए उन 19 स्टॉक्स के बारे में, जो बुधवार को निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

Oil Stocks

ईरान-इजरायल तनाव के बीच के बीच ऑयल स्टॉक्स पर नजर रहेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान किया है। इसके कच्चे तेल की कीमतों में 4% से ज्यादा की गिरावट दिखी। ब्रेंट 66 डॉलर के स्तर से नीचे आ गया। हालांकि, सीजफायर के बाद भी दोनों देशों की ओर से हमले की खबर आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें