Get App

Stocks to Watch: 30 सितंबर को M&M, Blue Dart Express, Tata Motors, Allcargo Gati समेत इन शेयरों पर नजर, दिख सकती है बड़ी उठापटक

7 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 3.19 प्रतिशत और निफ्टी में 3.10 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। बिकवाली के दबाव के बीच मंगलवार, 30 सितंबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 7:53 AM
Stocks to Watch: 30 सितंबर को M&M, Blue Dart Express, Tata Motors, Allcargo Gati समेत इन शेयरों पर नजर, दिख सकती है बड़ी उठापटक
सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 61.52 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,364.94 पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार, 29 सितंबर को लगातार 7वें ​ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखी। पिछले 7 कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 2,649.02 अंक या 3.19 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है। इस दौरान निफ्टी को भी 788.7 अंक या 3.10 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 61.52 अंक या 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,364.94 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 19.80 अंक या 0.08 प्रतिशत गिरकर 24,634.90 पर आ गया।

कहा जा रहा है कि इस सप्ताह के मध्य में पॉलिसी रेट्स पर आने वाले RBI के फैसले से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। इसके अलावा विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भी इनवेस्टर सेंटिमेंट कमजोर रहा।

बिकवाली के दबाव के बीच मंगलवार, 30 सितंबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है। सोमवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। इसके चलते 30 सितंबर को इन कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं।

Mahindra and Mahindra: कंपनी ने टेरा यातिरिम टेक्नोलोजी होल्डिंग एनोनिम सिरकेटी (टेरा) के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है। इसके तहत यह अपनी सहायक कंपनी सैम्पो रोसेनल्यू ओवाई (सैम्पो) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 52 करोड़ रुपये में टेरा को बेचेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें