Get App

Stocks to Watch: डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी की बाढ़, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में मुनाफावसूली के दबाव का संकेत मिल रहा है। आज एक स्टॉक की लिस्टिंग है और साथ ही इंट्रा-डे में टाटा स्टील (Tata Steel) और गुजरात गैस (Gujarat Gas) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 8:04 AM
Stocks to Watch: डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के एक्सपायरी की बाढ़, इंट्रा-डे में इन शेयरों पर रखें नजर
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 143.91 प्वाइंट्स यानी 0.18% की बढ़त के साथ 81,481.86 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 33.95 प्वाइंट्स यानी 0.18% के उछाल के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: अधिकतर एशियाई मार्केट में गिरावट के बीच आज गिफ्ट निफ्टी से भी घरेलू मार्केट में मुनाफावसूली के दबाव के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 143.91 प्वाइंट्स यानी 0.18% की बढ़त के साथ 81,481.86 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 33.95 प्वाइंट्स यानी 0.18% के उछाल के साथ 24,855.05 पर बंद हुआ था। आज निफ्टी के इंडेक्सेज के साथ-साथ स्टॉक्स के भी मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी है तो मार्केट में इसके चलते तेज उथल-पुथल दिख सकती है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे और कुछ के आ चुके हैं। इसके अलावा अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, सन फार्मा, अदाणी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट्स, स्विगी, पीबी फिनटेक, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, टीवीएस मोटर कंपनी, वेदांता, आरती इंडस्ट्रीज, शैलेट होटल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, चोलमंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, डाबर इंडिया, इमामी, आईसीआरए, इंडीजीन, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डॉ लाल पैथलैब्स, मैनकाइंड फार्मा, आर आर केबल, स्किपर, टीमलीज सर्विसेज और थर्मैक्स आज जून तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

इन कंपनियों के कारोबारी नतीजे जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें