Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर शेयर बाजार से घरेलू मार्केट को आज सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा लगातार 11 सत्रों की बिकवाली के बाद मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने बिकवाली से अधिक खरीदारी की थी। एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार 18 फरवरी को सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी थी और मार्केट में काफी उठा-पटक भी दिखी। हालांकि दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 29.47 प्वाइंट्स यानी 0.04% गिरकर 75967.39 और निफ्टी भी 0.06% यानी 14.20 प्वाइंट्स फिसलकर 22945.30 पर यानी लगभग फ्लैट बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं तो कुछ के नतीजे आज आने वाले हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा चार लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
