TVS Motor share price : जनवरी में वाहन की बिक्री में 23 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज करने के बाद देश की दिग्गज दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी को शेयरों 2 फरवरी को जोरदार तेजी देखने को मिला है। फिलहाल 2.20 बजे के आसपास यह स्टॉक 45 रुपए यानी 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ 2040 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इस शेयर का दिन का हाई 2,043.55 रुपए और दिन का लो 1,997.55 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 621,782 शेयर दिख रहा है। पिछले तीन महीनों में इस शेयर में 30 फीसदी की तेजी आई है।