Get App

TVS Motor share price : जनवरी की मजबूत बिक्री ने टीवीएस मोटर में भरा दम, 2% भागे शेयर

TVS Motor share : टीवीएस मोटर ने 1 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसने 2024 के पहले महीने में कुल 339,513 वाहन बेचे है। जबति पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 275,115 वाहन बेचे थे। जनवरी 2024 में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 155,611 यूनिट रही है। जबकि स्कूटर की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 132,290 यूनिट रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 2:51 PM
TVS Motor share price : जनवरी की मजबूत बिक्री ने टीवीएस मोटर में भरा दम, 2% भागे शेयर
पिछले 1 हफ्ते में स्टॉक ने 5.06 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसमें 3.56 फीसदी की तेजी आई है। इस साल अब तक ये शेयर 0.65 फीसदी भागा है

TVS Motor share price : जनवरी में वाहन की बिक्री में 23 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज करने के बाद देश की दिग्गज दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी को शेयरों 2 फरवरी को जोरदार तेजी देखने को मिला है। फिलहाल 2.20 बजे के आसपास यह स्टॉक 45 रुपए यानी 2.26 फीसदी की बढ़त के साथ 2040 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। आज का इस शेयर का दिन का हाई 2,043.55 रुपए और दिन का लो 1,997.55 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 621,782 शेयर दिख रहा है। पिछले तीन महीनों में इस शेयर में 30 फीसदी की तेजी आई है।

2024 के पहले महीने में कुल 339,513 वाहन बेचे

टीवीएस मोटर ने 1 फरवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि उसने 2024 के पहले महीने में कुल 339,513 वाहन बेचे है। जबति पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 275,115 वाहन बेचे थे। जनवरी 2024 में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 29 फीसदी बढ़कर 155,611 यूनिट रही है। जबकि स्कूटर की बिक्री 24 फीसदी बढ़कर 132,290 यूनिट रही है।

तिपहिया वाहनों की बिक्री घटी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें