Sugar Stocks: केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एथेनॉल के भाव बढ़ाने और चीनी की MSP (न्यूनतम समर्थन भाव) को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार करने का ऐलान किया तो शुगर स्टॉक्स रॉकेट बन गए। सरकार के ऐलान पर शुगर स्टॉक्स जैसे कि ईआईडी पैरी (EID Parry), बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills), बजाज हिंदुस्तान शुगर (Bajaj Hindusthan Sugar), श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) और त्रिवेणी इंजीनियरिंग (Triveni Engineering) के शेयर 8 फीसदी तक उछल गए। केंद्रीय मंत्री ने दावा किया है कि करीब छह साल पहले वर्ष 2018 में चीनी की MSP की शुरुआत ने किसानों के गन्ना बकाया को काफी कम कर दिया है, जिसके तहत ₹1.14 लाख करोड़ का 99 फीसदी बकाया भुगतान कर दिया गया है।
