सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल की रिव्यू पिटीशन खारिज कर दी है। दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के बकाया अमाउंट के कैलकुलेशन में गड़बड़ी ठीक करने के लिए रिव्यू पिटीशन फाइल की थी। लेकिन, देश की सबसे बड़ी अदालत ने पिटीशन खारिज करते हुए कोर्ट के 2021 के फैसले को बहाल रखा। अब दोनों कंपनियों के लिए कोई दूसरा कानूनी विकल्प नहीं रह गया है। अब सिर्फ सरकार के हस्तक्षेप से उन्हें राहत मिल सकती है। 14 फरवरी को वोडोफोन आइडिया के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा फिसले, जबकि भारती एयरटेल के शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुए।