Get App

Suzlon Energy ने बंद किया अपना QIP इश्यू, ₹2,000 करोड़ के बदले कंपनी को मिली ₹4,600 करोड़ की बोली

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू को ओवर-सब्सक्रिप्शन के कारण लॉन्च के एक दिन बाद ही बंद कर दिया है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि 2,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के लिए कंपनी को करीब 4,600 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 4:51 PM
Suzlon Energy ने बंद किया अपना QIP इश्यू, ₹2,000 करोड़ के बदले कंपनी को मिली ₹4,600 करोड़ की बोली
सुजलॉन एनर्जी ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बुधवार शाम को QIP इश्यू लॉन्च किया था

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी ने अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू को ओवर-सब्सक्रिप्शन के कारण लॉन्च के एक दिन बाद ही बंद कर दिया है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि 2,000 करोड़ रुपये के इश्यू साइज के लिए कंपनी को करीब 4,600 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं है। इसमें से 80 फीसदी बोलियां सिर्फ लंबी-अवधि के लिए निवेश करने वाले फंड्स से आई है। ICICI सिक्योरिटीज, इस QIP इश्यू की इकलौती बैंकर है।

सुजलॉन एनर्जी ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP इश्यू लॉन्च किया था। इश्यू का बेस साइज 1,500 करोड़ रुपये था। वहीं ओवर-सब्सक्रिप्शन की स्थिति में 500 करोड़ रुपये के और शेयर जारी करने का विकल्प रखा गया था। इस इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 18.44 रुपये तय किया गया था।

कंपनी ने बताया था कि वह QIP के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

इस बीच Suzlon Energy के शेयर बुधवार को एनएसई पर 1.25 फीसदी बढ़कर 20.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11.54 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों में करीब 11.54 फीसदी की तेजी आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें