Get App

Suzlon Energy के शेयर में आ सकती है 14% तक तेजी, नुवामा ने रेटिंग को 'बाय' में किया अपग्रेड

Suzlon Energy Share Price: बीएसई के डेटा के मुताबिक, सुजलॉन एनर्जी का शेयर एक साल में 22 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं जनवरी महीने में अब तक 19 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर ने 12 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 86.04 रुपये क्रिएट किया था

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 8:15 AM
Suzlon Energy के शेयर में आ सकती है 14% तक तेजी, नुवामा ने रेटिंग को 'बाय' में किया अपग्रेड
अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Suzlon Energy का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा।

Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आगे लगभग 14 प्रतिशत की तेजी दिख सकती है। ऐसा अनुमान नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जताया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों के जारी होने के बाद स्टॉक की रेटिंग को 'होल्ड' से 'बाय' में अपग्रेट कर दिया है। नुवामा ने सुजलॉन के 447MW के Q3 एग्जीक्यूशन को मजबूत बताया है। स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 60 रुपये प्रति शेयर दिया है, जो इसके 29 जनवरी को बीएसई पर बंद भाव 52.76 रुपये से लगभग 14 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 91 प्रतिशत बढ़कर 388 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले कंपनी ने 203 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। शुद्ध रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 2,969 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 1,553 करोड़ रुपये था। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 447 मेगावाट की रिकॉर्ड तिमाही डिलीवरी भी अचीव की।

Suzlon पर नुवामा लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव

नुवामा ने कहा कि वह सुजलॉन एनर्जी ​​पर लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव बनी हुई है। वैल्यूएशन कंफर्ट और शेयर प्राइस में आई गिरावट के आधार पर स्टॉक को 'होल्ड' से 'बाय' में अपग्रेड किया जाता है। ब्रोकरेज का मानना है कि सुजलॉन एनर्जी, सरकारी टेंडर्स में FDRE/RTC/हाइब्रिड के बढ़ते मिक्स की प्रमुख बेनिफीशियरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें