Suzlon Energy Stock Price: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आगे लगभग 14 प्रतिशत की तेजी दिख सकती है। ऐसा अनुमान नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जताया है। ब्रोकरेज ने कंपनी के दिसंबर 2024 तिमाही नतीजों के जारी होने के बाद स्टॉक की रेटिंग को 'होल्ड' से 'बाय' में अपग्रेट कर दिया है। नुवामा ने सुजलॉन के 447MW के Q3 एग्जीक्यूशन को मजबूत बताया है। स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 60 रुपये प्रति शेयर दिया है, जो इसके 29 जनवरी को बीएसई पर बंद भाव 52.76 रुपये से लगभग 14 प्रतिशत ज्यादा है।
