भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 16 जून को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। निफ्टी (Nifty) 137.90 अंक बढ़कर 18,826 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 466.95 अंक की बढ़त के साथ 63,384.58 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 अब अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से बस 63 अंक दूर है। इससे पहले शेयर बाजार की रिकॉर्ड हाई क्लोजिंग 1 दिसंबर, 2022 को देखी गई थी, जब निफ्टी 18,812.50 पर और सेंसेक्स 63,284.19 पर बंद हुआ था। एनालिस्ट्स के मुताबिक, FTSE इंडेक्स में हालिया बदलाव के कई भारतीयों शेयरों में विदेशी निवेश बढ़ने से भी निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है।