Get App

Taking Stock | तेजी के साथ हुआ 2022 का आगाज़, निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद, जानिए मंगलवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि आज की तेजी में बैंकिंग शेयरों की भागीदारी ने बाजार का मूड बदल दिया है। हालांकि और सारी चीजे जस की तस बनी हुई है। अब आगे कोविड-19 से जुड़ी खबरें और ग्लोबल बाजार से मिलने वाले संकेत, बाजार के लिए अहम होंगे.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2022 पर 6:37 PM
Taking Stock | तेजी के साथ हुआ 2022 का आगाज़, निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद, जानिए मंगलवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
सेसेंक्स 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

नए साल पर बाजार में बुल्स की ओर से जबरदस्त आतिशबाजी देखने को मिली, जिसकी वजह से नए साल के पहले सत्र में बाजार 12 साल की सबसे बड़ी तेजी पर पहुंच गया। सेंसेक्स में करीब 1000 प्वाइंट तो निफ्टी में करीब 275 अंकों की तेजी रही। IT इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंक, ऑटो और मेटल शेयरों में देखने के मिली।

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी हावी रही। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बाजार में आज फार्मा सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा आज 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक, बैंकिंग शेयरों खासकर प्राइवेट बैंकों में लौटी खरीदारी के चलते 2.77 फीसदी की बढ़त के साथ 36465.55 के स्तर पर बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में मेटल, फाइनेशिंयल, रियल्टी औऱ ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढत हासिल करने में कामयाब रहा है। वहीं निफ्टी फाइनेशिंयल इंडेक्स 2.4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें