Taking stock: उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दिन में सेंसेक्स-निफ्टी आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 60431 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 17828 के स्तर पर बंद हुआ है। आज करीब 1871 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1526 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। जबकि 117 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।