Get App

Taking stock: लगातार 9वें दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए 17 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Taking stock: सेक्टोरल मोर्चे पर आईटी इंडेक्ट में 2 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि कैपिटल गुड्स, फार्मा और तेल और गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही। छोटे-मझोले शेयरों में भी आज खरीदारी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स आज 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपए में भी आज मजबूती देखने को मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 9:08 PM
Taking stock: लगातार 9वें दिन बढ़त पर बंद हुआ बाजार, जानिए 17 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल
बैंक निफ्टी में भी पॉजिटिव मूवमेंट कायम रहने की उम्मीद है। ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडरों के लिए अब 41,500 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट बना रहता है तो फिर बैंक निफ्टी 42500-42700 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, अगर बैंक निफ्टी 41500 के नीचे फिसलता है तो फिर ये गिरावट और बढ़ सकती है

Taking stock: उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी दिन में सेंसेक्स-निफ्टी आज हल्की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 38.23 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 60431 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 15.60 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 17828 के स्तर पर बंद हुआ है। आज करीब 1871 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1526 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। जबकि 117 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

निफ्टी के गेनर लूजर

इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी लाइफ, आयशर मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल्स और पावर ग्रिड कॉर्प आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और टीसीएस निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

आज के कारोबार में सेक्टोरल मोर्चे पर आईटी इंडेक्ट में 2 फीसदी की गिरावट आई है। जबकि कैपिटल गुड्स, फार्मा और तेल और गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही। छोटे-मझोले शेयरों में भी आज खरीदारी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स आज 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें