Get App

Taking Stock: इस हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल

अमेरिकी बाजार में हाल में आए उछाल से भी भारतीय बाजार को अच्छे संकेत मिले हैं। इस समय बाजार में चौतरफा खरीदारी के मौके नजर आ रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2022 पर 2:34 PM
Taking Stock: इस हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है इसकी चाल
मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की। लेकिन ऊपरी स्तरों पर आई मुनाफावसूली के चलते आज की बढ़त सीमित रही

भारतीय बाजार में एक और वोलेटाइल सेशन देखने को मिला। लेकिन इस उठापटक के बावजूद बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार को सपोर्ट मिला लेकिन 12 सितंबर को आने वाले महंगाई आंकड़ों के ऊंचे स्तर पर रहने की आशंका के चलते बाजार काफी ऊपर-नीचे होता रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.18 फीसदी के साथ 59,793.14 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 34.60 अंक यानी 0.19 फीसदी के साथ 17,833.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Geojit Financial Services के वीके विजय कुमार का कहना है कि अब बाजार में यह धारणा बन रही है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी से किसी बड़ी मंदी की आशंका नहीं। इस वजह से ही ग्लोहल बाजार की चाल सुधरी है।

12 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें