Get App

Adani Group की 3.5 अरब डॉलर के लोन पर आगे बढ़ी बात, 3 बैंकों को मिली इंटरनल मंजूरी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की बैंकों के एक समूह से 3.5 अरब डॉलर का सिंडिकेट लोन लेने को लेकर बातचीत आगे बढ़ती दिख रही है। अदाणी ग्रुप यह लोन अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए लिए गए कर्ज को रिफाइनेंस कराने के लिए ले रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समूह में शामिल कुछ बैंकों को इस डील के तहत लोन देने के लिए इंटरनल मंजूरी मिल गई है। ये बैंक 25-25 करोड़ डॉलर का लोन मुहैया कराएंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 10, 2023 पर 11:29 PM
Adani Group की 3.5 अरब डॉलर के लोन पर आगे बढ़ी बात, 3 बैंकों को मिली इंटरनल मंजूरी
अदाणी ग्रुप को यह लोन अगर मंजूर हुआ, तो यह इस साल एशिया का सबसे बड़ा लोन होगा

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की बैंकों के एक समूह से 3.5 अरब डॉलर का सिंडिकेट लोन लेने को लेकर बातचीत आगे बढ़ती दिख रही है। अदाणी ग्रुप यह लोन अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए लिए गए कर्ज को रिफाइनेंस कराने के लिए ले रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समूह में शामिल कुछ बैंकों को इस डील के तहत लोन देने के लिए इंटरनल मंजूरी मिल गई है। ये बैंक 25-25 करोड़ डॉलर का लोन मुहैया कराएंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जिन 3 बैंकों को लोन के लिए इंटरनल मंजूरी मिली है, उसमें बार्कलेज पीएलसी (Barclays Plc), डॉयचे बैंक एजी (Deutsche Bank AG) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी (Standard Chartered Plc) शामिल हैं।

ये तीनों बैंक उस बड़े समूह का हिस्सा है, जो अरबपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अदाणी ग्रुप को सिंडिकेट लोन देने के लिए उससे बातचीत कर रहा है। इस समूह में कुछ ऐसे भी बैंक शामिल है, जिनसे 40 करोड़ डॉलर तक के लोन के लिए बातचीत चल रही है। यह पूरा लोन अगर मंजूर हुआ, तो यह इस साल एशिया का सबसे बड़ा लोन होगा।

ब्लूमबर्ग की सितंबर में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, DBS ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड, फर्स्ट अबू धाबी बैंक PJSC, मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप इंक, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प जैसे बड़े बैंक इस सिंडिकेट लोन के तहत 40 करोड़ डॉलर के लोन देंगे। बहीं बाकी बैंक छोटी रकम उधार देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें