अदाणी ग्रुप (Adani Group) की बैंकों के एक समूह से 3.5 अरब डॉलर का सिंडिकेट लोन लेने को लेकर बातचीत आगे बढ़ती दिख रही है। अदाणी ग्रुप यह लोन अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को खरीदने के लिए लिए गए कर्ज को रिफाइनेंस कराने के लिए ले रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, समूह में शामिल कुछ बैंकों को इस डील के तहत लोन देने के लिए इंटरनल मंजूरी मिल गई है। ये बैंक 25-25 करोड़ डॉलर का लोन मुहैया कराएंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि जिन 3 बैंकों को लोन के लिए इंटरनल मंजूरी मिली है, उसमें बार्कलेज पीएलसी (Barclays Plc), डॉयचे बैंक एजी (Deutsche Bank AG) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी (Standard Chartered Plc) शामिल हैं।