Top 4 Intraday Stocks: - US टैरिफ की एक अगस्त की डेडलाइन से पहले बाजार सतर्क नजर आया। निफ्टी 24850 के करीब फ्लैट दिखाई दिया। बैंक निफ्टी और मिडकैप में भी सुस्ती नजर आ रही है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने टाटा केमिकल्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने अल्ट्राटेक सीमेंट्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने चार्ट के चमत्कार के लिए ग्रासिम पर दांव लगाया। जबकि स्नेहा पोद्दार ने एलटी फूड्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-