Get App

चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई

Top 4 Intraday Stocks: Tata Chemicals के स्टॉक में मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 1000 के स्ट्राइक वाली कॉल 42 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 30 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 12:35 PM
चढ़ते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर से स्टॉक लेने से होगी तगड़ी कमाई
LT Foods पर MOFSL की स्नेहा पोद्दार ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 503 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: - US टैरिफ की एक अगस्त की डेडलाइन से पहले बाजार सतर्क नजर आया। निफ्टी 24850 के करीब फ्लैट दिखाई दिया। बैंक निफ्टी और मिडकैप में भी सुस्ती नजर आ रही है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने टाटा केमिकल्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने अल्ट्राटेक सीमेंट्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने चार्ट के चमत्कार के लिए ग्रासिम पर दांव लगाया। जबकि स्नेहा पोद्दार ने एलटी फूड्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Tata Chemicals

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Tata Chemicals के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 1000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 42 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 60 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 30 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Ultratech Cements

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Ultratech Cements पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Ultratech Cements में 12296 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 12550 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 12233 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें