एशिया कप 2025, भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में एक खास जगह रखता है। इस टूर्नामेंट में एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार भारत की यंग ब्रिगेड ने पाकिस्तान को धुल चटाई थी। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर एशिया कप की ट्रॉफी जीती थी। वहीं एशिया कप 2025 में जब-जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ था, वहां कुछ न कुछ विवाद देखने को मिला था। वहीं अब इस मामले में आईसीसी पहले पहली बार फैसला सुनाया है। ICC ने पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ा एक्शन लिया है।
