Tata Communications Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस को ब्रोकरेज फर्मों से लगातार बुलिश रेटिंग मिल रही है। ICICI सिक्योरिटीज के बाद अब JM फाइनेंशियल ने भी इस शेयर को "Buy" (खरीदें) रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। JM फाइनेंशियल ने बुधवार 19 मार्च को जारी रिपोर्ट में टा कम्युनिकेशंस को 2,030 रुपये प्रति शेयर के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इस शेयर में मंगलवार के बंद भाव से करीब 30 फीसदी तेजी का अनुमान है। मंगलवार को यह शेयर 1,506.2 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।