Get App

Tata Stocks: टाटा ग्रुप के शेयर में 35% तक की आ सकती है तेजी, एक हफ्ते में मिली दूसरी 'Buy' रेटिंग

Tata Communications Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस को ब्रोकरेज फर्मों से लगातार बुलिश रेटिंग मिल रही है। ICICI सिक्योरिटीज के बाद अब JM फाइनेंशियल ने भी इस शेयर को "Buy" (खरीदें) रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। JM फाइनेंशियल ने बुधवार 19 मार्च को जारी रिपोर्ट में टा कम्युनिकेशंस को 2,030 रुपये प्रति शेयर के साथ खरीदने की सलाह दी है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 12:43 PM
Tata Stocks: टाटा ग्रुप के शेयर में 35% तक की आ सकती है तेजी, एक हफ्ते में मिली दूसरी 'Buy' रेटिंग
ICICI सिक्योरिटीज ने भी Tata Communications की रेटिंग को "Hold" से बढ़ाकर "Buy" कर दिया

Tata Communications Stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस को ब्रोकरेज फर्मों से लगातार बुलिश रेटिंग मिल रही है। ICICI सिक्योरिटीज के बाद अब JM फाइनेंशियल ने भी इस शेयर को "Buy" (खरीदें) रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। JM फाइनेंशियल ने बुधवार 19 मार्च को जारी रिपोर्ट में टा कम्युनिकेशंस को 2,030 रुपये प्रति शेयर के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इस शेयर में मंगलवार के बंद भाव से करीब 30 फीसदी तेजी का अनुमान है। मंगलवार को यह शेयर 1,506.2 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

JM फाइनेंशियल ने कंपनी के कोर डेटा सेगमेंट को 2027 के लिए 11x EV/EBITDA (एंटरप्राइज वैल्यू-टू-EBITDA) रेशियो पर वैल्यू किया है, जो कि इसके ऐतिहासिक औसत 10.2x से थोड़ा ज्यादा है।

ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, कंपनी के डेटा सेगमेंट का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) वित्त वर्ष 2024-2028 के दौरान 21% CAGR की दर से बढ़ने की संभावना है। कंपनी का डिजिटल पोर्टफोलियो लंबी अवधि में कंपनी के ग्रोथ का मुख्य इंजन बना रहेगा।

टाटा कम्युनिकेशंस ने अपने जो ग्रोथ लक्ष्य तय किए हैं, उसे 2027 तक हासिल करने की उम्मीद जताई है। हालांकि JM Financial को लगता है कि ग्लोबल अनिश्चितताओं के चलते इसमें एक साल की देरी हो सकती है और ये 2028 तक पूरा हो सकते हैं। या फिर कंपनी तय समय में इन्हें हासिल करने के लिए इनऑर्गेनिक ग्रोथ (अधिग्रहण और विलय) का रास्ता अपना सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें