Get App

10 टुकड़ों में बंट जाएगा टाटा का यह शेयर, पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट

Tata Investment Stock Split: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) को स्टॉक स्प्लिट के लिए अपने शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई। कंपनी अपने इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट यानी अपने शेयरों को कई छोटे हिस्सों में तोड़ने जा रही है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 12:42 PM
10 टुकड़ों में बंट जाएगा टाटा का यह शेयर, पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट
Tata Investment Stock Split: यह कंपनी 1959 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी

Tata Investment Stock Split: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (TICL) को स्टॉक स्प्लिट के लिए अपने शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई। कंपनी अपने इतिहास में पहली बार स्टॉक स्प्लिट यानी अपने शेयरों को कई छोटे हिस्सों में तोड़ने जा रही है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि यह स्टॉक स्प्लिट 1:10 के अनुपात में होगा। यानी कंपनी अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 टुकड़ों में बांटेगी। शेयरधारकों ने पोस्टल बैलट प्रक्रिया के जरिए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।

इससे पहले कंपनी के बोर्ड ने 4 अगस्त 2025 को 1:10 अनुपात में इस स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी थी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “22 सितंबर 2025 को पोस्टल बैलट प्रक्रिया का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें शेयरधारकों ने इक्विटी शेयरों के सब-डिविजन, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के कैपिटल क्लॉज में बदलाव और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन में कैपिटल क्लॉज के संशोधन को मंजूरी दी है।”

शेयरों का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें