बाजार ने शुरुआती तेजी को खो दिया है। रियल्टी, फार्मा और IT सेक्टर बाजार को संभालने का प्रयास कर रहे हैं। LTI माइंडट्री, बिरलासॉफ्ट, HCL टेक में आज खरीदारी देखने को मिली है। मैक्रोटेक डेवलपर्स में करीब 3 परसेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी बैंकों में 4 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा है। बाजार के इस माहौल में सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में दिग्गज एक्सपर्ट्स ने कमाई के लिए चार ट्रेड सुझाये। इसमें निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला स्टॉक आशीष चतुरमोहता ने सुझाया और संजीव होता ने मिडकैप फंडा स्टॉक सुझाया। इसके अलावा सच्चितानंद उत्तेकर द्वारा एक सस्ता ऑप्शन, प्रकाश गाबा द्वारा एक एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉक सुझाया गया।