Get App

Trump Tariff Impact: JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट, Tata Motors के शेयर में आ सकती है गिरावट

यूरोपीय संघ के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ब्रिटेन में बनी कारों का दूसरा सबसे बड़ा इंपोर्टर है। अमेरिका JLR के लग्जरी ब्रांड्स के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। JLR सालाना 400,000 रेंज रोवर स्पोर्ट्स, डिफेंडर और अन्य मॉडल बेचती है और अमेरिका को होने वाला एक्सपोर्ट इसकी बिक्री का लगभग एक चौथाई हिस्सा है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 05, 2025 पर 8:44 PM
Trump Tariff Impact: JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट, Tata Motors के शेयर में आ सकती है गिरावट
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले फुली असेंबल्ड व्हीकल्स पर25 प्रतिशत का नया टैरिफ लागू किया है।

टाटा मोटर्स की ब्रिटेन स्थित लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका में व्हीकल एक्सपोर्ट पर रोक की घोषणा की है। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए नए टैरिफ हैं। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले फुली असेंबल्ड व्हीकल्स पर 2 अप्रैल से 25 प्रतिशत का नया टैरिफ लागू किया है। ऑटो कंपोनेंट्स पर टैरिफ 3 मई से लागू हो रहा है। JLR ने शनिवार को कहा कि वह इस टैरिफ को नेविगेट करने की रणनीतियों का आकलन करने के लिए इस महीने अमेरिका को एक्सपोर्ट रोक देगी। इस बारे में सबसे पहले रिपार्ट Times न्यूजपेपर ने दी।

JLR के इस फैसले से अगले सप्ताह टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट आने का अनुमान है। अमेरिका JLR के लग्जरी ब्रांड्स के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। JLR की लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने दुनिया भर में 430,000 व्हीकल बेचे। इनमें से लगभग एक चौथाई यानि लगभग 107,500 यूनिट्स की बिक्री उत्तरी अमेरिका में हुई।

बिजनेस पार्टनर्स के साथ नए ट्रेडिंग टर्म्स पर हो रहा काम

JLR ने ईमेल से जारी बयान में कहा है, "हम अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ नए ट्रेडिंग टर्म्स पर काम कर रहे हैं। ऐसे में हम कुछ शार्ट टर्म एक्शन ले रहे हैं, जिनमें अप्रैल में अमेरिका को शिपमेंट रोकना भी शामिल है। कंपनी अपनी मध्यावधि से दीर्घावधि योजनाएं बना रही है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें