टाटा मोटर्स की ब्रिटेन स्थित लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका में व्हीकल एक्सपोर्ट पर रोक की घोषणा की है। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए नए टैरिफ हैं। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले फुली असेंबल्ड व्हीकल्स पर 2 अप्रैल से 25 प्रतिशत का नया टैरिफ लागू किया है। ऑटो कंपोनेंट्स पर टैरिफ 3 मई से लागू हो रहा है। JLR ने शनिवार को कहा कि वह इस टैरिफ को नेविगेट करने की रणनीतियों का आकलन करने के लिए इस महीने अमेरिका को एक्सपोर्ट रोक देगी। इस बारे में सबसे पहले रिपार्ट Times न्यूजपेपर ने दी।