टाटा ग्रुप की व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर ने सोमवार 16 अक्टूबर को 52 सप्ताह का उच्च स्तर छू लिया। इसके पीछे प्रमुख कारण रहा कंपनी का सहयोगी कंपनी टाटा टेक्नोलोजिज (Tata Technologies Limited) में हिस्सेदारी बेचना। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को कहा था कि वह टाटा टेक्नोलोजिज लिमिटेड (TTL) में अपनी 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,613.7 करोड़ रुपये में बेचेगी। यह हिस्सेदारी बिक्री TPG राइज क्लाइमेट को की जा रही है। इस खबर के चलते BSE पर टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार को बढ़त के साथ 668.80 रुपये पर खुला।
